16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री, सलमान खान ने किया धमाकेदार आगाज़ | BB19 Highlights

  • Category:

    मनोरंजन

  • Subcategory:

    Bollywood , Hollywood , Television Reality show & Daily Soaps News Update

24 अगस्त 2025 की रात बिग बॉस का नया सीज़न 19 शुरू हुआ और हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान ने अपने अंदाज़ में ग्रैंड प्रीमियर को खास बना दिया। शो जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे प्रसारित हुआ। इस बार की थीम है ‘डेमो-क्रेजी’ (Democracy Gone Crazy)। मतलब, अब घरवालों को सिर्फ टास्क ही नहीं करना होगा बल्कि अपने-अपने नेताओं का चुनाव भी करना होगा, मंत्री चुनने होंगे और घर में सरकार चलाने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। सलमान ने साफ कहा – “इस बार ड्रामा नहीं, डेमो-क्रेजी होगा।”

प्रीमियर की झलकियां

•मंच पर सलमान ने मजेदार अंदाज़ में कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया।

•सेट का लुक भी इस बार बिल्कुल राजनीतिक मंच की तरह बनाया गया है।

•हर कंटेस्टेंट से सलमान ने बातचीत कर उनके स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स को छेड़ा।

इस बार कौन-कौन पहुंचे बिग बॉस के घर?

आपको बता दें, इस सीज़न में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। इनमें टीवी के स्टार्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, गायक, कॉमेडियन और यहां तक कि एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी शामिल हैं।

•अशनूर कौर – टीवी की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट और एक्ट्रेस

•जीशान क़ादरी – गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर-राइटर

•तान्या मित्तल – मॉडल और स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर

•अवेज़ दरबार – डांसर और सोशल मीडिया क्रिएटर

•नगमा मिराजकर – इंफ्लुएंसर और अवेज़ की पार्टनर

•नेहल चुदासामा – मिस यूनिवर्स इंडिया 2018

•बसीर अली – MTV स्प्लिट्सविला विजेता

•अभिषेक बजाज – टीवी/फिल्म एक्टर (‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’)

•गौरव खन्ना – ‘अनुपमा’ फेम एक्टर

•नतालिया जानोशज़ेक – पोलैंड की मॉडल/एक्ट्रेस

•फरहाना भट – एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट

•नीलम गिरी – भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय एक्ट्रेस

•कुनिका सदानंद – सीनियर एक्ट्रेस और वकील

•प्रणीत मोर – स्टैंडअप कॉमेडियन

•मृदुल तिवारी – यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर

•अमाल मलिक – मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर

दर्शकों के लिए क्या नया है?

इस बार हर हफ्ते घर के अंदर एक तरह का चुनाव होगा। कोई रूलिंग पार्टी होगी और कोई विपक्ष। यानि हर टास्क और हर विवाद अब राजनीति की तर्ज़ पर होगा। इससे दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेनमेंट मिलेगा बल्कि राजनीति की झलक भी देखने को मिलेगी।

बहरहाल, बिग बॉस 19 ने प्रीमियर नाइट से ही साफ कर दिया है कि यह सीज़न बाकी सभी सीज़न्स से अलग होने वाला है। दमदार थीम, दिलचस्प कंटेस्टेंट्स और सलमान खान का तड़का – दर्शकों के लिए आने वाले हफ़्ते फुल-ऑन धमाल से भरे होंगे।


Comments (0)